ब्लॉग क्या होता है- Blog kya hota hai

ब्लॉग एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर रोज, हर घंटे कुछ-न-कुछ नया सिखने को मिलता है, वहाँ हर रोज़, हर घंटे नये-नये updates होते रहते है।  ब्लॉग एक प्रकार के व्यक्तिगत जालपृष्ठ (वेबसाइट) होते हैं जिन्हें दैनन्दिनी (डायरी) की तरह लिखा जाता है। इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। हर ब्लॉग में कुछ लेख, कुछ फोटो और  कुछ विडियो भी सकती हैं। हिन्दी भाषा के अनुसार ब्लॉग को “चिठ्ठा“कहा जाता है। ‘चिट्ठा’ शब्द पहले हिन्दी चिट्ठाकार (Indian blogger) आलोक कुमार द्वारा प्रतिपादित किया गया था, जो कि अब इण्टरनेट पर हिन्दी दुनिया में प्रचलित हो गया है। “चिठ्ठा” शब्द अब गूगल द्वारा भी अपने शब्दकोश में शामिल किया जा चुका है।

blog

Read more :- http://www.hindiarticles.com/2016/09/blog-kya-hota-hai-what-is-blog.html

Recommend0 recommendationsPublished in Business, Education, Hindi, Multilingual (Indian)

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.